अंत्योदय से आम आदमी की जिंदगी में हुआ सुधारः विकास
अंत्योदय से आम आदमी की जिंदगी में हुआ सुधारः विकास

अंत्योदय से आम आदमी की जिंदगी में हुआ सुधारः विकास

हरिद्वार, 03 नवम्बर (हि. स.)। बुधवा शहीद बुग्गावाला में भारतीय जनता पार्टी मंडल बुग्गावाला प्रशिक्षण वर्ग का मंगलवार को समापन हो गया। आखिरी दिन के उद्घाटन सत्र में जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा भारत में पिछले 6 सालों में दीनदयाल अंत्योदय योजना से आम व्यक्ति की जिंदगी बदली है। यह देश देख रहा है। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय मानते थे कि मैले कुचले, अनपढ़ व सीधे-साधे लोग नारायण हैं। हमें उनकी पूजा करनी चाहिए। जिस दिन हम इनको पक्के सुंदर घर बना कर देंगे, उस दिन हमारा भातृभाव व्यक्त होगा। इसी दिशा में मोदी सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगातार काम कर रही है। आखिरी दिन के सत्रों में भाजपा प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर, मंडल अध्यक्ष सिरमौर सिंह, पूर्व जिला मंत्री जनविंद्र चौहान ने प्रमुख भूमिका निभाई। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in