अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति का अंत्योदय से होगा सर्वोदयः विकास तिवारी
अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति का अंत्योदय से होगा सर्वोदयः विकास तिवारी

अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति का अंत्योदय से होगा सर्वोदयः विकास तिवारी

हरिद्वार, 04 नवम्बर (हि.स.)। बुधवा शहीद बुग्गावाला में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के मंडल प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन के उद्घाटन सत्र में भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा भारत में पिछले 6 सालों में जो अंत्योदय प्रयत्न से आम व्यक्ति के जीवन में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय विचार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साकार किया है। इस दिशा में मोदी सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगातार काम कर रही है। आत्मनिर्भर भारत अभियान का पैकेज, प्रधानमंत्री जनधन योजना, खुले में शौच से मुक्ति, सुनिधि योजना, जल जीवन मिशन, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, जन औषधि केंद्र जैसी योजनाएं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं। द्वितीय सत्र में भाजपा प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता ही सबसे बड़ा पदाधिकारी होता है। भाजपा का साधारण कार्यकर्ता होना भी असाधारण बात है। इसीलिए भाजपा को पार्टी विद द डिफरेंस कहा जाता है। समापन सत्र में ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और वर्ग का समापन किया। वर्ग की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सिरमौर सिंह ने की और संचालन पूर्व जिला मंत्री जनविंद्र चौहान ने किया। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in