youth-will-get-vaccinated-in-kotdwar-pauri
youth-will-get-vaccinated-in-kotdwar-pauri

युवाओं को कोटद्वार,पौड़ी में लगेगा टीका

पौड़ी, 09 मई (हि.स.)। जनपद में 18 से 45 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण की शुरुआत सोमवार को होगी। पहले दिन कोटद्वार व पौड़ी के एक -एक सेंटर पर एक हजार लोगों को टीका लगाया जाएगा। बाकी स्थानों पर टीके की और डोज उपलब्ध होने पर टीकाकरण शुरू होगा। जनपद पौड़ी को 18 से 45 आयु वर्ग के लिए कोविड टीके की डोज उपलब्ध हो गई है। सोमवार को पहले दिन जीआईसी पौड़ी व जीआईसी कण्वघाटी में टीकाकरण किया जाएगा। जीआइसी पौड़ी में टीकाकरण के लिए तीन काउंटर लगाए गए हैं। इन दोनों केंद्रो पर पांच-पांच सौ लोगों को टीका लगाया जाएगा। सीएमओ डा मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि जनपद को एक सप्ताह के लिए टीके की 6 हजार डोज मिली हैं। अन्य डोज उपलब्ध होने पर जनपद के अन्य हिस्सोेंं में भी टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि टीका उन्हीं को लगाया जाएगा जिन्हें पोर्टल पर पंजीकरण के बाद टीकाकरण के लिए तिथि आवंटित हुई होगी। स्वास्थ्य विभाग ने सभी लोगों से अपील की है कि वह टीकाकरण के लिए केंद्रों पर मास्क लगाकर आएं व शारीरिक दूरी का पालन करें। हिन्दुस्थान समाचार /राज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in