सरकारी नियुक्तियों पर रोक और कार्य में ठेकेदारी प्रथा के विरोध में युवा कांग्रेस का धरना
देहरादून, 12 जून (हि.स.)। उत्तराखंड युवा कांग्रेस ने आज पार्टी मुख्यालय पर सरकारी नियुक्तियों पर रोक एवं सरकारी काम में ठेकेदारी प्रथा के विरोध में राज्य सरकार के खिलाफ धरना दिया। युवा कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश सरकार पर युवाओं को शोषण करने का आरोप भी लगाया। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव वैभव वालिया ने कहा कि उत्तराखंड में युवाओं के रोजगार के नाम सरकार शोषण कर रही है। उनको सुविधा नहीं बल्कि सरकार तुगलगी फरमान के बल पर कुचलने पर अमादा है। सरकार के इस तानाशाही रवैया काे युवा कांग्रेस बिल्कुल सहन नही करेगी। प्रदेश सचिव जितेंद्र नेगी ने कहा कि ठेकेदारी प्रथा को उत्तराखंड में लागू नहीं होने देंगे। वहीं आयुष सेमवाल ने कहा कि बहुत जल्द ही रोजगार के मुद्दे पर युवा कांग्रेस मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर सरकार को जगाने का कार्य करेंगे। धरना पर प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, महानगर अध्यक्ष कांग्रेस लालचंद शर्मा, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह, कमर खान, युवा कांग्रेस के प्रदेश संगठन महामंत्री संदीप चमोली, प्रदेश सचिव नवनीत कुकरेती, नरेंद्र बेदी, शिवम कुमार, विकास नेगी और नितिन शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश-hindusthansamachar.in