your-motive-is-not-to-gain-power-to-change-kapruvan
your-motive-is-not-to-gain-power-to-change-kapruvan

आप का मकसद सत्ता पाना नहीं, परिवर्तन करनाः कपरूवाण

गोपेश्वर, 10 अप्रैल (हि.स.)। कर्णप्रयाग में आम आदमी पार्टी (आप) की बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरूवाण ने कहा कि उत्तराखंड में पार्टी भाजपा व कांग्रेस के विकल्प के रूप में तेजी के साथ उभर रही है। इससे इन दोनों पार्टियों में खलबली मची हुई है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का लक्ष्य सत्ता पाना नहीं, बल्कि व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन करना है। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in