young-saints-will-undertake-a-200-kilometer-trek-for-social-harmony
young-saints-will-undertake-a-200-kilometer-trek-for-social-harmony

सामाजिक समरसता के लिए युवा संत करेंगे 200 किलोमीटर की पदयात्रा

हरिद्वार 17 अप्रैल (हि. स.)। हिंदू समाज से जाति वर्ग का भेद मिटाकर सामाजिक समरसता लाने के लिए युवा संंत 200 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे। इस संकल्प के साथ विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित युवा संत चिंतन संगोष्ठी संपन्न हो गई। संगोष्ठी में विहिप के संरक्षक दिनेश चंद्र ने लव जिहाद तथा युवाओं में बढ़़ रही नशे की प्रवृत्ति को दूर करने पर विचार रखे । कुंभ के अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद द्वारा हरिद्वार में युवा संत चिंतन संगोष्ठी का आयोजन श्री कृष्ण कृपा धाम भीमगोड़ा हरिद्वार में किया गया। इसमें संपूर्ण भारत से लगभग 100 संत उपस्थित हुए। संतों ने खुलकर वर्तमान परिस्थिति में अपनी भूमिका एवं विश्व हिंदू परिषद के साथ अधिक प्रभावी रूप में योगदान देने का मत व्यक्त किया। बैठक में यह संकल्प लिया गया की प्रत्येक युवा संत हिंदू समाज में सामाजिक समरसता लाने के लिए कम से कम 200 किलोमीटर क्षेत्र में पैदल यात्रा कर गांव -गांव जाकर जन जागरण करेंगे। विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक दिनेश चंद्र ने कहा कि लव जिहाद पर प्रभावी नियंत्रण और हिंदू युवाओं में नशे की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए संतों को आगे आना होगा। इस अवसर पर एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र व राज्य सरकारों से मांग की गई कि मठ -मंदिर हिंदू समाज की निधि हैं ,उन्हें सरकारी नियंत्रण से मुक्त किया जाए। बैठक में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी, अशोक तिवारी केन्द्रीय मंत्री , हरि शंकर केन्द्रीय मंत्री, राकेश बंजरंगी धर्माचार्य संपर्क प्रमुख, मनोज वर्मा क्षेत्र संगठन मंत्री , वीरेन्द्र सामाजिक. समरसता क्षेत्र प्रमुख , प्रदीप मिश्रा प्रान्त उपाध्यक्ष , अजय सह संगठन मंत्री, मयंक चौहान जिला धर्माचार्य प्रमुख आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत शुक्ल/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in