यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर खाई में गिरा ट्रक ट्रोला, ड्राइवर घायल
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर खाई में गिरा ट्रक ट्रोला, ड्राइवर घायल

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर खाई में गिरा ट्रक ट्रोला, ड्राइवर घायल

देहरादून, 22 जुलाई (हि.स.)। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार तड़के एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर एक ट्रक ट्रॉला करीब 40 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर घायल हो गया, जिसे पुलिस द्वारा उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। एसएसपी अरुण मोहन जोशी के अनुसार तड़के करीब 4:00 बजे यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जूडो से 12 किलोमीटर आगे यमुना पुल के पास एक ट्रक नंबर एचआर 63सी-3693 दुर्घटनाग्रस्त होकर रोड से करीब 30-40 मीटर नीचे गिर गया। इस हादसे में चालक योगेश तोमर (32), निवासी ग्राम बड़ौदा हिंडवान थाना पिलखुवा, जनपद हापुड़ (उप्र) घायल हो गया। सूचना प्राप्त होने पर थाना कालसी व विकासनगर पुलिस द्वारा मौक़े पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक योगेश उपरोक्त को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से निकालकर निजी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालसी पहुंचाया गया। पुलिस ने घायल योगेश के परिजनों तथा वाहन स्वामी को सूचित कर दिया गया है। पूछताछ पर चालक द्वारा मोरी (उत्तरकाशी) से सामान छोड़कर वापस आते समय यमुना पुल से करीब 100 मीटर जूडो की ओर विपरित दिशा से आ रही मोटरसाइकिल को बचाने पर संतुलन खो देने के कारण उक्त दुर्घटना होने की बात बताई गई। हिन्दुस्थान समाचार/दधिबल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in