worship-in-brahma-muhurta-started-in-badrinath-dham
worship-in-brahma-muhurta-started-in-badrinath-dham

बदरीनाथ धाम में शुरू हुई ब्रह्म मुहूर्त में पूजा-अर्चना

गोपेश्वर, 31 मई (हि.स.)। बदरीनाथ धाम की पूजा के समय में किये गये बदलाव को सोमवार से समाप्त कर दिया गया। परम्परा के अनुसार ब्रह्म मुहूर्त में पूजा -अर्चना शुरू हो गई है। हालांकि देवस्थानम बोर्ड की ओर से खबर लिखे जाने तक कोई लिखित आदेश जारी नहीं किया गया है। लेकिन धाम में सोमवार को धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल की ओर से पौराणिक परम्पराओं के अनुसार मंदिर के कपाट प्रातः साढ़े चार बजे खोल कर नित्य होने वाली पूजाओं का सम्पादन किया गया। बदरीनाथ धाम की पूजा के समय में देवस्थानम बोर्ड की ओर से कोविड का हवाला देते हुए परिवर्तन कर ब्रह्म मुहूर्त में होने वाली महाभिषेक पूजा और संध्या कालीन शयन आरती के समय में परिवर्तन कर दिया गया था। इस पर काफी विवाद हुआ। ब्रह्मकपाल, डिमरी पंचायत के तीर्थपुरोहितों ने भी परम्पराओं में किये परिवर्तन पर एतराज जताया। धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने कहा है कि अब परम्पराओं के अनुरूप ही मंदिर में पूजा सम्पन्न कराई जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in