गोपेश्वर महाविद्यालय में स्वच्छता पर वेबिनार

webinar-on-cleanliness-at-gopeshwar-college
webinar-on-cleanliness-at-gopeshwar-college

गोपेश्वर, 26 फरवारी (हि.स.)। गोपेश्वर महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने शुक्रवार को 'स्वच्छता-शारीरिक, मानसिक व सामाजिक वातावरण देश की शक्ति और भक्ति' विषय पर वेबिनार का आयोजन किया । इसका शुभारंभ प्राचार्य प्रो. आरके गुप्ता ने किया। हुए प्राचार्य ने कहा कि स्वच्छता जीवन में महत्वपूर्ण है। बाहरी स्वच्छता के साथ आंतरिक स्वच्छता भी आवश्यक है। मनुष्य का मन विकारों से दूर रहेगा तो उसका चित्त भी शांत रहेगा। वह सामाजिक हितों को ध्यान में रखते हुए देशहित में कार्य करेगा। डॉ. अरविंद भट्ट, डॉ. ललित तिवारी और डॉ. रंजू बिष्ट ने भी विचार रखे। इस मौके पर एनएसएस की बरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. पूजा राठौर, डाॅ. भालचंद नेगी, ममता सवाल, डॉ, भावना मेहरा ने बच्चों को सकारात्मक सोच के साथ मन को स्वच्छ बनाने के लिए प्रेरित किया। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश पोखरियाल/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in