villagers-injured-in-bear-attack-in-pinder-valley
villagers-injured-in-bear-attack-in-pinder-valley

पिंडर घाटी में भालू के हमले में ग्रामीण घायल

गोपेश्वर, 20 जनवरी (हि.स.)। चमोली जिले के पिंडर घाटी के विकास खंड देवाल के धारकुंवरपाटा गांव के जंगलों में एक ग्रामीण को भालू ने बुरी तरह से घायल कर दिया। लगभग 18 घंटों तक घायल अवस्था में अकेले जंगल में पड़े होने के बाद बुधवार को ग्रामीण घायल को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल लेकर पहुंचे। वहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। देवाल विकास खंड के ग्राम पंचायत खेता मानमती के अंतर्गत धारकुंवरपाटा ग्राम निवासी 60 वर्षीय नेत्र सिंह पुत्र बहादुर सिंह मंगलवार को गांव के पास के जंगल में मवेशियों के लिए चारा पत्ती लेने गए। वहां उनपर भालू ने हमला किया। उसने दरांती के सहारे भालू से टक्कर ली। इसके बाद भालू जंगल की तरफ चला गया। पीएचसी के प्रभारी डॉ. सहजाद अली ने बताया कि घायल का उपचार किया गया। उसके सिर पर लगी चोट के कारण उसे जांच के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। देवाल के ब्लाक प्रमुख दर्शन दानू ने वन विभाग से मानव एवं वन्य जीवों के बीच बढ़ रहे संघर्ष को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही घायल को तत्काल राहत दिए जाने की मांग भी वन विभाग से की है। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in