villagers-excavated-the-idol-of-kali-temple-in-tapovan-disaster
villagers-excavated-the-idol-of-kali-temple-in-tapovan-disaster

तपोवन आपदा में बहे काली मंदिर की मूर्ति को ग्रामीणों ने खुदाई कर खोज निकाला

गोपेश्वर, 04 अप्रैल (हि.स.)। तपोवन आपदा में रैणी के क्षतिग्रस्त काली मंदिर में स्थापित मां काली की मूर्ति ग्रामीणों ने खोज निकाली है। ग्रामीणों को मन्दिर के साथ ही देवी के आभूषण भी मिल गए हैं। मूर्ति मंदिर के गर्भगृह में मिलने को स्थानीय ग्रामीण दैविक चमत्कार मान रहे हैं। बता दें कि 07 फरवरी को तपोवन क्षेत्र में आई आपदा के दौरान रैणी गांव में स्थित मां काली का मंदिर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था। मन्दिर भी मलबे में दब गया था। ऐसे में रविवार को ग्रामीणों ने देवी मंदिर के स्थल पर खुदाई का कार्य शुरू किया। खुदाई के दौरान मन्दिर के गर्भगृह स्थल पर ही मां काली की मूर्ति मिल गयी। हालांकि आपदा के चलते मूर्ति का एक हाथ खंडित हो गया है। लेकिन मूर्ति के साथ ही मां काली के श्रृंगार की सामग्री भी खुदाई के दौरान मिल गयी है। ग्राम प्रधान शोभा राणा, संग्राम सिंह, धाम सिंह, कुंदन सिंह, इंद्र सिंह और प्रताप सिंह का कहना है कि मां काली क्षेत्र की अधिष्ठात्री देवी है और स्थानीय ग्रामीणों की मां काली में अगाध श्रद्धा है। ऐसे में ग्रामीणों की ओर से मां काली के मन्दिर की स्थापना को लेकर पौराणिक मूर्ति की खोजबीन की गई है। देवी की कृपा से ही इतनी बड़ी आपदा के बावजूद भी मां काली की मूर्ति गर्भगृह के यथास्थान मिल गयी है। अब रायसुमारी कर मन्दिर निर्माण की योजना बनाई जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in