Villagers celebrated Sankranti on the lake shore
Villagers celebrated Sankranti on the lake shore

ग्रामीणों ने झील किनारे मनाई संक्राति

नई टिहरी, 14 जनवरी (हि.स.)। ग्रामसभा तिवाड़, गांव मरोड़ा के स्थानीय लोगों ने टिहरी झील के पास कोटी गड़ में मकर सक्रांति धूमधाम से मनाई। यहां पर ग्रामीणों ने मिलजुल कर झील में स्नान करने के बाद खिचड़ी बनाई। जिसके बाद ग्रामीणों ने खिचड़ी के भोग का वितरण सभी लोगों को किया। आस-पास ठहरे 200 से अधिक पर्यटकों को खिचड़ी का भोग बांटने का काम किया गया। इस मौके पर पूर्व कनिष्ठ प्रमुख कुलदीप पंवार ने कहा कि तिवाड़ गांव में 32 से अधिक होम स्टे बनाये गये हैं। यहां इस तरह के आयोजन कर भी पर्यटकों को लुभाया जा सकता है। संक्राति मनाकर स्थानीय लोगों ने पर्यटकों को स्थानीय पर्वों की महत्ता से भी अवगत कराने का काम किया है। झील के आस-पास सामूहिक रूप से खिचड़ी संक्राति के मौके पर सामूहिक भोग वितरण का काम तन्मयता से किया गया। सरकार को इस तरह के कार्यक्रमों को प्रोत्साहित कर डुब क्षेत्र की भूमि पर व्यवसायिक गतिविधियों को चलाने की अनुमित देनी चाहिए। ग्राम प्रधान विनोद रावत ने बताया कि शीघ्र ही कोटी गढ़ के पास वोटिंग पॉइंट खोला जाना है। इससे युवाओं के लिए रोजगार बढ़ेगा। तिवाड़ गांव तीनों ओर से झील से डुबे होने के कारण रोमांचक है। पूर्व प्रधान बालम सिंह पंवार ने कहा कि आज मकर संक्राति के दिन सूरज मकर राशि में प्रवेश करता है, जिससे निगेटिव एनर्जी खत्म होती है। इस मौके पर पूर्व प्रधान नरेंद्र रावत, सुंदर सिंह रावत ,देवेंद्र रावत, मंगल सिंह पुंडीर, विजय प्रकाश नौटियाल, दिलबर पंवार ,जसपाल सिंह नेगी, जगदीप पंवार, प्रमोद पंवार, संगीता देवी, शाखा देवी, पूजा देवी, सुशीला देवी, कांता देवी, जगदेई देवी आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in