uttarakhand-purchase-per-hectare-of-wheat-increased
uttarakhand-purchase-per-hectare-of-wheat-increased

उत्तराखंडः गेहूं की प्रति हेक्टेयर खरीद बढ़ाई गई

-बंशीधर भगत ने खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक में किया निर्णय देहरादून, 05 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश के नागरिक आपूर्ति मंत्री बंशीधर भगत ने विधानसभा में सोमवार को खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक की। इस दौरान किसानों के हित में बड़ा निर्णय किया गया । उन्होंने कहा कि प्रति हेक्टेयर गेहूं की खरीद को 30 से बढ़ाकर 45 क्विंटल किया जाए। भगत ने प्रदेश में खोले गये सभी धर्मकांटों में गेहूं की व्यवस्थित तरीके से तत्काल खरीद प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि क्रय किये गये खाद्यान्न का तेजी से भुगतान करें तथा बोरे आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करायें। उन्होंने सीड (बीज) खरीद प्रक्रिया का भी कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश देते दिए। बंशीधर भगत ने सस्ते राशन की दुकानों के माध्यम से वितरित किये जाने वाले विभिन्न प्रकार के राशन की गुणवत्ता तथा समय पर उसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कार्मिकों की पदोन्नति प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने, लोक सेवा आयोग को प्रेषित किये जाने वाले अधियाचन में तेजी लाने और तब तक अपरिहार्य पदों के सापेक्ष वैकल्पिक व्यवस्था बनाये रखने के अधिकारियों को निर्देश दिये। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों ने जानकारी दी कि एनसीसीएफ, खाद्य आपूर्ति विभाग, सहकारिता विभाग, यूसीएफ, नैफेड आदि और एजेंसियों के पूरे प्रदेश में कुल 241 धर्मकांटो में से 222 कांटे खोल दिये गये हैं। यहां पर किसानों की गेहूं खरीद की प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी। बैठक में विधायक रायपुर उमेश शर्मा, सचिव, सुशील कुमार, अपर सचिव प्रताप शाह, सयुक्त आयुक्त पी.एस पांगती सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/साकेती/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in