uttarakhand-high-court-including-three-district-judges-transferred-more-than-100-judges-of-the-state
uttarakhand-high-court-including-three-district-judges-transferred-more-than-100-judges-of-the-state

उत्तराखंडः तीन जिला जज सहित हाईकोर्ट ने किए राज्य के 100 से अधिक जजों के तबादले

नैनीताल, 08 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने गुरुवार को 100 से अधिक न्यायाधीशों के तबादले कर दिए हैं। प्रमुख रूप से यूएस नगर के जिला जज नरेंद्र दत्त को हटाकर चमोली का जिला जज बनाया गया है, जबकि उनकी जगह प्रेम सिंह खिमाल यूएस नगर के नए जिला जज होंगे। चमोली के जिला जज राजेंद्र सिंह को शासन में प्रमुख सचिव न्याय बनाया गया है। इनके अलावा रुद्रप्रयाग के जिला जज हरीश कुमार गोयल को वाणिज्यिक कर ट्रिब्यूनल का अध्यक्ष, हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार विजिलेंस अनुज कुमार सेंगल को हटाकर देहरादून जिले का परिवार न्यायालय का प्रमुख न्यायाधीश बनाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in