two-policemen-became-angels-for-poor-families-raised-responsibility-for-upbringing
two-policemen-became-angels-for-poor-families-raised-responsibility-for-upbringing

गरीब परिवार के लिए देवदूत बने दो पुलिसकर्मी, उठाया पालन-पोषण का जिम्मा

हरिद्वार, 18 मई (हि.स.)। कोरोनाकाल में देवभूमि की पुलिस लोगों के लिए किसी देवदूत से कम नहीं। हर दिन आने वाली खबरें पुलिस का मानवीय चेहरा पेश कर रही हैं। कोविड के इस दौर में जहां लोग अपनों को छोड़ने को मजबूर हैं, वहीं उत्तराखंड पुलिस कानून -व्यवस्था संभालने के साथ-साथ असहाय और गरीबों की मदद के लिए हाथ बढ़ा रही है। ताजा मामला हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां पुलिस चौकी सुल्तानपुर में कार्यरत कान्स्टेबल अब्बल सिंह और दिनेश कुंवर ने अपनी ड्यूटी निभाने के साथ-साथ कोरोना कर्फ्यू में एक ऐसे परिवार को गोद ले लिया है, जिनके पास खाने के लिए न तो राशन था और न ही खरीदने के लिए पैसे। दोनों ने एक महीने का राशन भी उनके घर पहुंचाया है। यह परिवार ग्राम मोहम्मदपुर कुन्हारी स्थित पाला सैनी पुत्र रामा सैनी का है। पाला सैनी काफी समय से बीमार चल रहा है और अपने घर में इकलौता कमाने वाला है। अब्बल सिंह और दिनेश कुंवर इस परिवार के सदस्यों से सुबह -शाम मिलते हैं और खाने-पीने का राशन खुद ही घर देने जाते हैं। इस परिवार के सदस्यों के लिए अब्बल और दिनेश मसीहा बनकर सामने आए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in