Twenty five young and talented students honored
Twenty five young and talented students honored

पच्चीस युवा और प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मानित

हल्द्वानी, 12 जनवरी (हि.स.)। स्वामी विवेकानंद की 158वीं जयंती पर मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से युवाओं से संवाद किया। कार्यक्रम मे जनपद के 25 युवाओं ( हाईस्कूल, इन्टर के टाॅपर विद्यार्थियों, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं, स्वरोजगारियों, एनएसएस के छात्र-छात्राओं) को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयुक्त कुमाऊं मंडल अरविन्द सिह हृयांकी और जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए। मुख्यमंत्री रावत ने युवाओं से कहा ‘‘उठो, जागो और तब तक नही रुको, जब तक लक्ष्य न प्राप्त हो जाए।’’ उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद भारतीय संस्कृति के संवाहक थे। समाज को उनके बताये हुये मार्ग का अनुश्रवण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 127 जगह निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमे प्रथम को 1 लाख, द्वितीय को 75 हजार व तृतीय को 50 हजार रुपये की धनराशि पुरस्कार मे दी जाएगी। आयुक्त हृयांकी व जिलाधिकारी बंसल ने हाईस्कूल के टाॅपर नेहा बिष्ट, हिमानी मेहता, हर्षित बोरा, अर्पित जोशी, अंशुल अग्रवाल, इंटर के टाॅपर करुणा बुडलाकोटी, युगल जोशी, मुकेश उपाध्याय,अंजलि वर्मा,एनएसएस के मोहित कार्की, दीक्षा बिष्ट, कनक पाण्डे, रजिया खान, मुख्यमंत्री रोजगार योजना के स्वरोजगारी शालिनी पंत, सौरभ नयाल, कविता, राहुल फुलारा, कमल पाण्डे, स्वयं सहायता समूह की यामिनी आर्या, पुष्पा पडालिनी, पुष्पा देवी, सुनिता बोरा, ज्योति को सम्मानित किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in