परिवहन महासंघ ने सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए किया यज्ञ

transport-federation-performed-yagya-for-the-purification-of-the-government
transport-federation-performed-yagya-for-the-purification-of-the-government

ऋषिकेश, 15 जून (हि.स.)। उत्तराखंड परिवहन महासंघ ने सरकार पर परिवहन संस्थाओं की मांगों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए मंगलवार को ऋषिकेश बस स्टैंड में सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ किया। इस दौरान परिवहन संस्थाओं के संचालकों ,प्रतिनिधियों, वाहन स्वामियों, चालकों और परिचालकों ने आहुति डालीं। इस मौके पर उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने आरोप लगाया कि सरकार परिवहन एवं पर्यटन व्यवसायियों के हित में कोई भी निर्णय नहीं ले रही है। सरकार परिवहन कारोबार को बचाए, इसके लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया गया। इस मौके पर यशपाल राणा, महंत विनय सारस्वत, विजयपाल सिंह, विक्रम भंडारी, भगवान सिंह राणा, बलवीर सिंह नेगी, हेमंत ढंग , जयप्रकाश ठेकेदार, विनोद भट्ट , नवीन चंद रमोला, बलवीर सिंह रौतेला ,मेघ सिंह चौहान, आशुतोष शर्मा, ललित सक्सेना आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in