traffic-eyes-app-relaunched-in-rudraprayag
traffic-eyes-app-relaunched-in-rudraprayag

रुद्रप्रयाग में किया ट्रैफिक आइज एप रिलांच

एप की मदद से आम जनता कर सकती है पुलिस की मदद गोपनीयता के साथ सहयोग करने वालों को मिलेगा पुरस्कार रुद्रप्रयाग, 22 जून (हि.स.)। यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से रुद्रप्रयाग पुलिस ने उत्तराखण्ड ट्रैफिक आइज एप को रिलांच किया है। इस एप का शहरी इलाकों में प्रयोग किया जाता है, लेकिन रुद्रप्रयाग जनपद में इसकी जानकारी लोगों को नहीं है। ऐसे में पुलिस की ओर से इस एप को रिलांच किया है। इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जनपद पुलिस का सहयोग कर सकता है। इसमें शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखने के साथ ही इस कार्य में सहयोग करने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित करने का भी प्रावधान है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि जिले में उत्तराखण्ड ट्रैफिक आइज एप को रिलांच किया गया है। इस एप को डाउनलोड करने के बाद कोई भी व्यक्ति ट्रेफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ फोटो और वीडियो डालकर शिकायत कर सकता है। यातायात नियमों को तोड़ने वाले के खिलाफ पुलिस की ओर से चालान की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से लोगों में जागरूकता आयेगी और वे यातायात नियमों का उल्लंघन नहीं करेंगे। गूगल प्ले स्टोर में जाकर उत्तराखण्ड ट्रैफिक आइज एप्प डाउनलोड किया जा सकता है। इसे इन्स्टाॅल करने के बाद आप अपने मोबाइल नम्बर से रजिस्टर्ड करें। रजिस्टर्ड हो जाने के बाद जिस भी प्रकार के यातायात नियमों का उल्लंघन हो रहा है, उसी हिसाब से कार्यवाही कर शिकायत कर सकते हैं। एप्प के अन्दर बहुत सारे आप्शन हैं। जैसे बिना सीट बेल्ट, वाहन संचालन करते वक्त मोबाइल का प्रयोग करना, बिना हेलमेट, नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा करना, दुपहिए वाहन में तीन सवारियों का बिठाया जाना, वर्तमान में कोविड के दृष्टिगत बिना मास्क के विचरण करना शामिल है। एक टच से आपकी शिकायत संबंधित जिले की यातायात पुलिस के पास पहुंच जाएगी। यदि किसी भी द्वेष भावना के प्रति झूठी शिकायत करना शिकायतकर्ता के लिए घातक भी हो सकता है। पुलिस को झूठी शिकायत देना भी अपने आप में एक अपराध है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in