traders-protest-against-the-ban-on-bone-flow-on-main-baths
traders-protest-against-the-ban-on-bone-flow-on-main-baths

व्यापारियों ने किया मुख्य स्नानों पर अस्थि प्रवाह पर रोक का विरोध

हरिद्वार, 09 फरवरी (हि.स.)। महानगर व्यापार मंडल के संबद्ध व्यापारियों की बैठक मंगलवार को खड़खड़ी में जिलाध्यक्ष सुनील सेठी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य स्नानों पर अस्थि प्रवाह पर रोक का विरोध किया गया। सभी ने अमावस्या एवं वसन्त पंचमी स्नान पर कोविड रिपोर्ट की बाध्यता ओर अस्थि प्रवाह की रोक पर रोष जताया। सेठी ने कहा कि कोरोना की वजह त्रस्त व्यापारियों के ऊपर ये कुठाराघात है। कोविड रिपोर्ट की बाध्यता से श्रद्धालु आगामी स्नानों पर हरिद्वार नही आ पाएंगे। इसका सीधा असर व्यापार पर होगा। अस्थि प्रवाह पर रोक लगाना तो बिल्कुल उचित नहीं है। अगर आगामी स्नानों पर सरकार ऐसा ही करना चाहती है तो व्यापारियों को मुआवजा दे। व्यापारियों के बिजली- पानी के बिल और बच्चों की स्कूल फीस की जाए। खड़खडेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश सुखीजा ने कहा कि केंद्र सरकार को अपनी एसओपी में बदलाव कर कोविड की रिपोर्ट की बाध्यता को समाप्त कर यात्रियों को बेरोकटोक आने की सुविधा प्रदान करनी चाहिए। बैठक में जितेंद्र चैरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, विनोद गिरी, भुदेव प्रसाद शर्मा, राजेश शर्मा, धर्मपाल प्रजापति, अमित कुमार, रोहित भसीन, राजेश शर्मा, प्रीतम सिंह, दीपक मेहता आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in