traders-demonstrated-by-playing-damru-against-sop
traders-demonstrated-by-playing-damru-against-sop

एसओपी के खिलाफ व्यापारियों ने डमरू बजाकर किया प्रदर्शन

हरिद्वार, 31 जनवरी (हि.स.)। कुंभ 2021 के आयोजन पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एसओपी के विरुद्ध प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल के सदस्यों ने रविवार को डमरू बजाकर विरोध किया। जिलाध्यक्ष डॉ. नीरज सिंघल ने कहा कि कुंभ मेला हिन्दू समुदाय की विश्व व्यापी पहचान हैं। यह हिन्दू पर्व संस्कृति, अध्यात्मिक, श्रद्धा और आस्था का महापर्व है। भाजपा की रैलियां हो रही हैं, उसमें कोरोना नहीं हो रहा। हरिद्वार कुंभ मेले को ही प्रशासन ने कोरोना कर रखा है। इस एसओपी से हरिद्वार का व्यापारी और व्यापार पंगु हो जाएगा। उन्होंने एसपीओ को अनुचित ठहराते हुए इसे सरल बनाने और स्थल पर श्रद्धालुओं का कोविड टीकाकरण करवाने की मांग की। महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि यह एसपीओ कुंभ मेले फेल करवाने के साथ हरिद्वार के व्यापार को बर्बाद करने वाली है। उन्होंने कहा कि जब करोना की वैक्सीन आ गई है तो प्रवेश से पूर्व ही श्रद्धालुओं को स्थल पर ही वैक्सीन लगा दी जाए। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in