व्यापारियों की 1 जून से समस्त व्यापार खोलने की मांग

traders-demand-to-open-all-business-from-june-1
traders-demand-to-open-all-business-from-june-1

हरिद्वार, 23 मई (हि.स.)। जिला व्यापार मंडल हरिद्वार संबंध प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा हरिद्वार के जिले के व्यापारियों को कोरोना महामारी में सरकारी राहत दिलाए जाने और 1 जून से समस्त व्यापार को खोलने की मांग को हरिद्वार के समस्त विधायकों के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजे जाने के रविवार को दूसरे चरण में जिला अध्यक्ष सुरेश गुलाटी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र हरिद्वार ग्रामीण के विधायक और राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और ज्वालापुर ग्रामीण के विधायक सुरेश राठौर को सौंपा गया । इस दौरान झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल और भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान भी उपस्थित थे। जनप्रतिनिधियों को अपनी व्यथा बताते हुए व्यापारी नेताओं ने कहा कि पिछले 1 साल से हरिद्वार का व्यापारी विभिन्न कारणों से और कोरोना महामारी के चलते तबाही के कगार पर आ पहुंचा है। यदि इस समय सरकार की तरफ से हरिद्वार के व्यापारियों को मदद नहीं की गई तो निश्चित रूप से आने वाले दिनों में उनके समक्ष आत्महत्या करने के अलावा कोई और चारा नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि व्यापारी सदैव हर प्रकार का टैक्स चुका कर इस देश और प्रदेश की सरकारी मशीनरी को चलाने में सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, परंतु आज इस संकट काल में और बहुत उम्मीद के साथ सरकार की तरफ देख रहा है कि ऐसी स्थिति में सरकार उसका हाथ पकड़ेगी। व्यापारी नेताओं ने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सरकार को चेताया कि यदि उनकी यह मांगे पूरी नहीं की गई तो हरिद्वार जिले का व्यापारी कोई भी कड़ा कदम उठाने के लिए बाध्य हो सकता है। जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी। व्यापारी नेताओं से वार्ता करते हुए राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और विधायक सुरेश राठौड़ ने पूर्ण आश्वासन दिया कि व्यापारियों की समस्याओं को अति शीघ्र मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा। बाजार खोलने से लेकर अन्य राहत पर भी कोई न कोई व्यवस्था व्यापारियों के लिए करवाई जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में जिला महामंत्री संजीव नैयर, हरिद्वार व्यापार मंडल के शहर अध्यक्ष कमल बृजवासी, हरिद्वार शहर व्यापार मंडल के महामंत्री प्रदीप कालरा, राजीव पाराशर हरिद्वार तहसील अध्यक्ष मृदुल कौशिक, ज्वालापुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन गुप्ता, महामंत्री विक्की तनेजा, बहादराबाद व्यापार मंडल के अध्यक्ष नीरज चौहान, संरक्षक अनिल शीर्षवाल, हनी कथूरिया, ओमप्रकाश विरमानी, जिले के संयुक्त महामंत्री राजेश पुरी, युवा व्यापार मंडल के जिला महामंत्री राजन मेहता, जिला उपाध्यक्ष विपिन शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in