tourists-are-breaking-the-rules-of-corona-in-sarovarnagari
tourists-are-breaking-the-rules-of-corona-in-sarovarnagari

सरोवरनगरी में सैलानी तोड़ रहे कोरोना के नियम

नैनीताल, 26 जून (हि.स.)। उत्तराखंड की पर्यटन राजधानी सरोवरनगरी में सैलानी उमड़ पड़े हैं। खासकर इस सप्ताहांत सरोवरनगरी में बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे। नगर की वैश्विक पहचान नैनी झील में सैलानियों को नौकायन कराती नौकाओं से मेले जैसा माहौल रहा। सर्वाधिक चिंता की बात यह है कि कोरोना की तीसरी लहर पर हर ओर से जताई जा रही गंभीर चिंताओं और हाई कोर्ट द्वारा राज्य सरकार और नौकरशाही पर की गई बेहद तल्ख टिप्पणी के बावजूद नैनी झील में करीब 90 फीसद सैलानी बिना मास्क के नौकायन करते दिखे। नगर में टहल रहे सैलानियों में से भी करीब 20 फीसद सैलानी बिना मास्क के घूमते नजर आए। तस्वीर गवाह है, जिसमें करीब 15 सैलानियों में से करीब 7 के चेहरों पर मास्क नजर नहीं आ रहा है। शारीरिक दूरी का खयाल रखना तो किसी के जेहन में भी नजर नहीं आ रहा है। नगर की सड़कों पर भी कई ‘बॉटल नेक’ सरीखे संकरे स्थानों पर वाहनों की भी रेलमपेल व वाहनों की कतारें लगी नजर आईं। नगर की मुख्य डीएसए मैदान स्थित कार पार्किंग के साथ ही मेट्रोपोल और सूखाताल की पार्किंग में सैलानियों के वाहन भरे रहे। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in