शाही स्नान के दौरान हरकी पौड़ी से पकड़ा चोर

thief-caught-from-harki-pauri-during-royal-bath
thief-caught-from-harki-pauri-during-royal-bath

हरिद्वार, 12 अप्रैल (हि.स.)। कुंभ में चल रहे सोमवती अमावस्या के शाही स्नान के दौरान जहां एक ओर पुलिस मुस्तैदी से अखाड़ों को स्नान कराने में लगी हुई है, वहीं चोर भी इसका फायदा उठाने से नहीं चूक रहे हैं। हालांकि पुलिस की मुस्तैदी ने चोरों की सारी प्लानिंग पर पानी फेर दिया। ऐसा ही एक मामला हरकी पैड़ी से सामने आया। जब जूना अखाड़ा के शाही स्नान के दौरान संन्यासी के भेष में एक चोर को पुलिस ने पकड़ा। समाचार लिखे जाने तक उसका ब्यौरा जुटाने में पुलिस लगी हुई थी। हरिद्वार चौकी प्रभारी अमरजीत ने बताया कि जहां एक और पुलिस शाही स्नान को सकुशल संपन्न कराने में लगी हुई है, वहीं चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के रास्ते अपना रहे हैं। वे भीड़, साधु-संतों का फायदा उठाकर अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की कोशिशों में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि पेशवाई और शाही स्नान के दौरान चोरी की घटनाएं न हों, इसके लिए संतों के बीच में ही पुलिस कर्मियों को नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही एलआईयू के सिपाही भी पेशवाई पर अपनी नजर बनाएं हुए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरी मुस्तैदी से कुंभ को सकुशल संपन्न करवाने में लगी है, आगे भी लगातार पुलिस की कोशिशें जारी रहेंगी। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in