there-will-be-an-investigation-in-the-case-related-to-the-death-of-the-maternity
there-will-be-an-investigation-in-the-case-related-to-the-death-of-the-maternity

प्रसूता की मौत संबंधीमामले में होगी जांच

श्रीनगर, 02 जून (हि.स.)। उप जिला अस्पताल श्रीनगर में प्रसूता की मौत के मामले में जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। जिलाधिकारी डा. विजय जोगदंडे ने उप जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक और संबंधित विभाग के डॉक्टर का स्पष्टीकरण मांगा है। उप जिला अस्पताल श्रीनगर में 31मई को प्रसव के पश्चात गैरसैंण (चमोली) की महिला तारा नेगी की मौत हो गई थी। सामान्य प्रसव से बच्ची को जन्म देने के बाद महिला को रक्तस्राव हो रहा था। प्रसूता के लिए ब्लड बैंक श्रीकोट से रक्त का इंतजाम हो गया। लेकिन उसकी स्थिति खराब होने की वजह से वेंटिलेटर की जरूरत थी। जो उप जिला अस्पताल में उपलब्ध नहीं था। रक्तस्राव न रुकने पर प्रसूता की रात में मृत्यु हो गई। इधर, उप जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. गोविंद पुजारी ने बताया कि नवजात शिशु स्वस्थ है। प्रसूता को बचाने के हरसंभव प्रयास किए गए। लेकिन वह बच नहीं पाई। वही, जिलाधिकारी डा. जोगदंडे ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। साथ ही उप जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक और संबंधित स्त्री रोग विशेषज्ञ का स्पष्टीकरण मांगा गया है। हिन्दुस्थान समाचार / राज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in