there-is-a-need-to-make-people-aware-in-the-field-of-health-arun-kumar-dubey
there-is-a-need-to-make-people-aware-in-the-field-of-health-arun-kumar-dubey

स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने की जरूरतः अरुण कुमार दुबे

ऋषिकेश, 19 मार्च (हि.स.) । बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अरुण कुमार दुबे ने शुक्रवार को कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के मायने तभी सिद्ध होंगे, जब हम लोगों के अंदर ऐसी जागरूकता पैदा कर सकें कि वह कम से कम बीमार पड़ें। बात चाहे वैक्सीनेशन की हो या हेल्थ ऐंड हाइजीन की, सभी क्षेत्रों में बढ़ाया गया यह कदम स्वास्थ्य के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की ओर जाता है। उन्होंने यह विचार पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश में 25 दिवसीय “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित राष्ट्रीय वेबिनार में व्यक्त किए। वेबिनार का विषय “स्वतन्त्र भारत में आत्मनिर्भरता के सोपान” रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत ने किया। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रो. दुबे ने कहा कि एक समय था जब कुष्ठ रोग के प्रति समाज में घृणा का वातावरण था लेकिन कम्युनिटी मेडिसिन में काम करने के बाद आज स्थितियां बदली हैं। यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि आज हम पूरे विश्व को वैक्सीन देने में सक्षम हो रहे हैं। वेबिनार में डीएवी पीजी कालेज के भूगोल विभाग के प्रोफेसर पीके शाही, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय बिहार के डॉ .संतोष कुमार अनिल, सिद्धार्थ नगर विश्वविद्यालय की प्रोफेसर सुनीता त्रिपाठी, डॉ. दयाधर दीक्षित डॉ. सतेन्द्र कुमार, डॉ रूबी तबस्सुम, डॉ अनिल कुमार, डॉ. मृत्युंजय शर्मा, डॉ. अजय उनियाल, डॉ राजेश नौटियाल आदि ने हिस्सा लिया। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in