the-whole-family-was-watching-tv-the-plaster-of-the-roof-collapsed-after-being-full
the-whole-family-was-watching-tv-the-plaster-of-the-roof-collapsed-after-being-full

टीवी देख रहा था पूरा परिवार, भरभरा कर गिर गया छत का प्लास्टर

हरिद्वार, 23 मई (हि.स.)। मजदूरी कर अपने परिवार का भरणपोषण करने वाले एक परिवार पर कोविड काल में दोहरी मार पड़ी है। बीते रोज देर रात जब पूरा परिवार में बैठकर टीवी देख रहा था, तभी छत का प्लास्टर टूटकर अचानक नीचे गिर गया। जिसके कारण बच्चों को चोटें भी आई हैं। वहीं, घर का कीमती सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया है। बता दें, परिवार का मुखिया मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है, लेकिन कोविड कर्फ्यू के चलते सभी काम ठप पड़े है। ऐसे में इस परिवार पर एक और विपदा आन पड़ी है। पीड़ितों का कहना है कि पहले से रोजी-रोटी का संकट बना हुआ था और अब मकान की छत क्षतिग्रस्त होने से बड़ी मुसीबत आन खड़ी हो गई। साथ ही क्षतिग्रस्त मकान में हर समय डर सता रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in