the-security-chariot-reached-the-villages-for-vaccination
the-security-chariot-reached-the-villages-for-vaccination

कोरोना टीकाकरण के लिए गांव-गांव में पहुंचेगा सुरक्षा रथ

ऋषिकेश, 02 ( जून )। कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम मे तेजी लाने के लिए ऋषिकेश में एक नया तरीका अपनाया जा रहा है। महापौर अनीता ममगांई ने ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन के लिए सुरक्षा रथ (मोबाइल वाहन) को रवाना किया है। यह वाहन ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय का है। बुधवार को ममगांई ने देहरादून रोड स्थित सरकारी अस्पताल के प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू की वजह से आवागमन के साधन बंद है। इसलिए यह व्यवस्था की गई है। अब लोगों को घर पर ही टीका लग सकेगा। वैक्सीनेशन की चुनौती से निपटने के लिए छोटे-छोटे वैक्सीनेशन सेंटर खोले जाने के साथ-साथ मोबाइल टीमों को मोर्चों पर उतारा जाएगा। निगम के गुमानीवाला वाला स्थित कैम्प कार्यालय में वैक्सीनेशन सेंटर खुल चुका है। इस दौरान डॉ संतोष पन्त, नर्सिंग ऑफिसर राहुल सक्सेना, पार्षद विपिन पंत, बीरेंद्र रमोला, विजेंद्र मोघा,विजय बडोनी, विजय बिष्ट, अमन भट्ट आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in