the-role-of-nurses-in-the-coronary-is-important-prof-ravikant
the-role-of-nurses-in-the-coronary-is-important-prof-ravikant

कोरोनाकाल में नर्सों की भूमिका महत्वपूर्ण: प्रो.रविकांत

ऋषिकेश, 08 मई ( हि.स.)।अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह शुरू हो गया। इस अवसर पर वर्चुअल संबोधन में एम्स निदेशक प्रो. रविकांत ने कहा कि चिकित्सा संस्थानों में नर्सों की विशेष भूमिका होती है। लिहाजा मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कोरोनाकाल में नर्सों की भूमिका महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में डीन एकेडमिक प्रोफेसर मनोज गुप्ता ने कहा कि कोविड महामारी में भी नर्सें अपना मनोबल बनाकर रोगियों की सेवा करने में जी-जान से सेवा कर रही हैं। उन्होंने किसी भी अस्पताल में नर्सिंग सेवा को रीढ़ की हड्डी बताया। प्रो.मनोज गुप्ता ने बताया कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म दिवस 12 मई के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग डे मनाया जाता है। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in