the-prime-minister-gave-a-phone-call-to-the-chief-minister-of-uttarakhand-confident-of-all-possible-help
the-prime-minister-gave-a-phone-call-to-the-chief-minister-of-uttarakhand-confident-of-all-possible-help

प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से फोन पर की वार्ता, हरसंभव मदद का दिया भरोसा

देहरादून, 09 मई (हि. स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से फोन पर राज्य में कोरोना की स्थिति की जानकारी ली। प्रधानमंत्री से वार्ता के बाद मुख्यमंत्री रावत ने बताया कि प्रधानमंत्री ने राज्य को हर प्रकार का सहयोग देने का भरोसा दिया है। रविवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य में कोरोना की स्थिति की जानकारी ली है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को प्रदेश में वर्तमान कोरोना और बचाव की जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने उन्हें राज्य को हरसंभव मदद का भरोसा दिया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में मई माह में कोरोना के लगातार नए मामले बढ़ रहे हैं। राज्य में लगातार रिकवरी दर में गिरावट भी चिंता का सबब बनी हुई है। वहीं संक्रमण से हर रोज 100 से ज्यादा लोगों की मौत भी सरकार से लेकर आमजन तक के लिए मुसीबत बनी हुई। मुख्यमंत्री ने राज्य में टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in