महापौर ने किया नगर निगम के स्मार्ट कंट्रोल रूम का उद्घाटन
ऋषिकेश, 09 फरवरी (हि.स.) । नगर निगम के ग्रामीण क्षेत्र स्थित बापू ग्राम कैंप कार्यालय में मंगलवार को महापौर अनीता ममगांंई ने स्मार्ट कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक अपनाकर ही व्यवस्था में सुधार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कि नगर निगम के वाहनों में जीपीएस सिस्टम इंस्टाल कराया गया है। इससे रीयल टाइम ट्रैकिंग होगी। इसका कंट्रोल सेंटर नगर निगम के ग्रामीण क्षेत्र के बापू ग्राम के कार्यालय में बनाया गया है। इससे हर घर कूड़ा गाड़ी पहुंचाने का लक्ष्य कामयाब होगा। अगर किसी को कूड़ा गाड़ी न पहुंचने की शिकायत है तो वह नगर निगम के टोल फ्री नंबर में शिकायत कर सकता है। महापौर ममगांंई ने कहा कि निगम प्रशासन द्वारा यूजर चार्ज देना भी लोगों के लिए आसान बना दिया गया है। अब लोग इसका ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। किसी भी तरह की समस्या होने पर नगर निगम के टोल फ्री नम्बर 9118003135292 पर कभी भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती हैै। इस अवसर मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल, पार्षद रश्मि देवी, अनिता प्रधान,राजेन्द्र बिष्ट,सुभाष बाल्मीकि,सुनील उनियाल,ममता नेगी, रोमा सेहगल, मदन कोठरी, प्रकान्त कुमार,हेमलता चौहान, प्रमिला त्रिवेदी, बीना रावत,सरिता बिष्ट, परीक्षित मेहरा आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/मुकुंद-hindusthansamachar.in