the-mayor-expressed-his-condolences-to-the-family-after-reaching-the-residence-of-shaheed-bharat-singh-negi
the-mayor-expressed-his-condolences-to-the-family-after-reaching-the-residence-of-shaheed-bharat-singh-negi

शहीद भरत सिंह नेगी के आवास पर पहुंचकर महापौर ने परिवार के प्रति जताई संवेदना

ऋषिकेश, 13 मई (हि.स.)। नगर निगम महापौर अनिता ममगाईं ने दिल्ली एयरपोर्ट पर ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से शहीद हुए सीआईएसएफ के जवान के आवास पर पहुंचकर परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर महापौर अनिता ममगाईं ने कहा कि देश के लिए सैनिकों का बलिदान सर्वोपरि है। हमें इसे सदैव याद रखना चाहिए क्योंकि उनके बलिदान की बदौलत ही हम सुरक्षित हैं। गुरुवार सुबह नगर निगम के ग्रामीण क्षेत्र गुमानीवाला स्थित कपूर फार्म में शहीद भरत सिंह नेगी के आवास पर पहुंची महापौर ने शहीद की पत्नी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में निगम का सम्पूर्ण परिवार पूरी तरह से उनके साथ है। जरूरत पड़ने पर हर आवश्यक मदद का भरोसा दिलाते हुए मेयर ने कहा कि देश की रक्षा में सैनिकों का योगदान महत्वपूर्ण है। गर्मी, बरसात व ठंड के मौसम में खुले आसमान तले रहते हुए जवान हर मोर्चे पर डटे रहते हैं और जरूरत पड़ने पर जान की बाजी लगा देते हैं। हमें अपने देश के सैनिकों पर गर्व है और इसी कारण हर देश प्रेमी सैनिकों के जज्बे को सलाम करता है और उनके प्रति श्रद्धा का भाव रखता है। शहीद भरत सिंह नेगी की वीरता को भी देश सदैव याद रखेगा। हिन्दुस्थान समाचार/ विक्रम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in