the-increasing-trend-of-young-friends-towards-blood-donation-is-a-sanjeevani-for-blood-banks-trivendra-singh-rawat
the-increasing-trend-of-young-friends-towards-blood-donation-is-a-sanjeevani-for-blood-banks-trivendra-singh-rawat

युवा साथियों का रक्तदान की ओर बढ़ता रुझान ब्लड बैंकों के लिए संजीवनी : त्रिवेन्द्र सिंह रावत

देहरादून, 17 जून (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तराखण्ड द्वारा राजपुर विधानसभा में सेवा ही संगठन-2 के अंतर्गत कैप्टन हरगोविंद चैरिटेबल हॉस्पिटल रेस कोर्स देहरादून में आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल होकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। गुरुवार को सम्पन्न इस रक्तदान शिविर में लगभग 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि रक्तदान शिविर में समाज का हर वर्ग आगे आकर रक्तदान कर इंसानियत का परिचय दे रहा है। उन्होंने कहा कि हम एक होकर ही किसी भी संकटकाल से लड़ सकते हैं तथा उसपर जीत हासिल कर सकते हैं। समाज के हर वर्ग के स्वस्थ एवं युवा साथियों का रक्तदान की ओर बढ़ता रुझान ब्लड बैंकों के लिए संजीवनी का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार लोग, विशेषकर युवा रक्तदान के लिए आगे आ रहे हैं उसको देखते हुए आगे रक्तदान शिविर निरंतर चलते रहेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यक मोर्चा से भी घर-घर जाकर कोविड टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि ऐसा ना हो कि किसी भी जानकारी के अभाव में लोग टीकाकरण की गलतफहमी को मन में रखकर बैठे रहें। उन्होंने कहा कि भारत को कोरोना मुक्त देश बनाने का संकल्प तभी पूरा होगा जब समाज का हर वर्ग टीकाकरण के लिए आगे आएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in