प्लांट के फैलाए कोलतार में फंसने से लोमड़ी की मौत, ग्रामीणों का प्रदर्शन

the-fox-dies-due-to-being-trapped-in-the-bitumen-that-spread-the-plant-the-villagers-demonstrate
the-fox-dies-due-to-being-trapped-in-the-bitumen-that-spread-the-plant-the-villagers-demonstrate

नई टिहरी, 16 मार्च (हि.स.)। डोबरा रोड पर झुल्क रामगढ़ गांव के निकट स्थित हॉट मिक्सर प्लांट के फैलाए गए कोलतार में फंसी लोमड़ी की मंगलवार को मौत हो गई। इससे आहत ग्रामीणों ने हंगामा काटा और वन विभाग व स्थानीय प्रशासन से प्लांट के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। पूर्व में ग्रामीणों की कई बकरियां भी प्लांट के फैलाए कोलतार के चपेट में आ चुकी हैं। ग्रामीणों ने प्लांट को हटाने की भी मांग की है। इसकी सूचना पाकर झुल्क रामगढ़ के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने प्लांट के समक्ष पहुंचकर नारेबाजी कर विरोध दर्ज कराया। ग्रामीण मोहन सिंह, साब सिंह राणा, आशीष राणा, विकास, विशला देवी, मीना देवी, जमना देवी, पूनम आदि का कहना है कि प्लांट मानकों को ताक पर रखकर अनियमित तरीके से उनके खेतों सहित कई स्थानों पर कोलतार फैला रहा है। इसमें जानवर फंसकर घायल हो रहे हैं। इससे आम लोगों के भी दिक्कतें हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि कोलतार में फंसी लोमड़ी को प्लांट के वर्करों ने सड़क किनारे फेंक दिया था। इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी तो वन विभाग के कर्मी लोमड़ी को ट्रीटमेंट के लिए पशु अस्पताल ले गए। वहां लोमड़ी की मौत हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी बकरियां भी कोलतार में फंस चुकी हैं। जिन्हें बामुश्किल यहां से निकाला गया। ग्रामीणों का कहना है कि प्लांट के कारण गांव का पर्यावरण दूषित हो रहा है।प्लांट की परमिशन पर भी ग्रामीणों ने शंका जताई है। मामले में डीएम से भी शिकायत की गई है। रेंज अधिकारी आशीष डिमरी का कहना है कि लोमड़ी की कोलतार में फंसने के बाद मौत हो गई है। यह शिड्यूल 3 का प्राणी है। मामले में प्लांट स्वामी के खिलाफ जुर्माना काटने की कार्रवाई की जा रही है। जुर्माना न देने पर उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। डीएम इवा श्रीवास्तव का कहना है कि झुल्क रामगढ़ गांव के निकट चलने वाले प्लांट की जांच करवाई जाएगी। यदि अवैध पाया गया तो मामले में ठोस कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in