thakur-manoj-kumar-will-give-financial-assistance-of-five-thousand-rupees-to-journalists
thakur-manoj-kumar-will-give-financial-assistance-of-five-thousand-rupees-to-journalists

पत्रकारों को पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता देंगे ठाकुर मनोज कुमार

हरिद्वार, 27 मई (हि.स.)। वर्किंग जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ उत्तरी क्षेत्र के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मनोज कुमार ने कोरोना काल में आर्थिक संकट का सामना कर रहे पत्रकारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की है। जारी एक बयान में मनोज कुमार ने कहा कि कोरोना के चलते किए लाॅकडाउन में सरकार व सामाजिक संगठनों ने तरह-तरह की सहायता योजनाएं शुरू की हैं लेकिन संक्रमण के खतरे के बीच काम करते हुए कोरोना व उससे जुड़ी खबरों को समाज के बीच पहुंचाने वाले पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों की मदद के लिए कोई आगे नहीं आया। उन्होंने कहा कि आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे पत्रकारों को संगठन की और से दो हजार से लेकर पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाएगी। कोई भी पत्रकार अपनी समस्या बताकर वर्किंग जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ उत्तरी क्षेत्र से सहायता प्राप्त कर सकता है। प्रदेश संयोजक ललित ढोंढियाल, महामंत्री मोनिका सिंह व प्रदेश उपाध्यक्ष तारादत्त जोशी ने कहा कि कोरोना काल में पत्रकार सर्वाधिक आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं लेकिन न तो सरकार पत्रकारों की मदद कर रही है न ही कोई सामाजिक संगठन मदद के लिए आगे आ रहा है। ऐसे में संगठन ने स्वयं पत्रकारों की मदद का बीड़ा उठाया है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in