terror-of-monkeys-in-siddhpeeth-surkanda-temple
terror-of-monkeys-in-siddhpeeth-surkanda-temple

सिद्धपीठ सुरकंडा मंदिर में बंदरों का आतंक

नई टिहरी, 24 जून (हि.स.)। प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां सुरकंडा मंदिर में बंदरों के आतंक से यात्री परेशान हैं। बंदर यात्रियों पर हमला कर रहे हैं और उनका सामान भी छीन रहे हैं। मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने वन विभाग से बंदरों को पकड़कर उनके आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। प्रमुख सिद्धपीठों में एक मां सुरकंडा मंदिर में बंदरों का आतंक बना हुआ है। मंदिर में आने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि आजकल मंदिर परिसर में भारी संख्या में बंदर रह रहे हैं। जैसे ही यात्री मंदिर में पहुंचते हैं, बन्दर उन पर हमला करने से नहीं चूकते। बंदर झपट्टा मारकर यात्रियों के हाथ से थैली, बैग आदि छीन लेते हैं। बंदर केवल मंदिर परिसर में ही नहीं है वह मंदिर तक जाने वाले रास्ते में भी आते-जाते समय यात्रियों को परेशान करते हैं जिस कारण अकेले मंदिर में जाना खतरे से खाली नहीं है। मंदिर समिति के प्रबंधक उत्तम सिंह जड़धारी ने बताया कि आजकल कोरोना के कारण कम यात्री ही मंदिर जा रहे हैं, ऐसे में बंदरों से ज्यादा खतरा है। उन्होंने बताया कि जब यात्रा सीजन होता है उस समय अधिक संख्या में लोग मंदिर जाते हैं इसलिए लोगों के अधिक होने के कारण बंदर आसानी से हमला नहीं करते लेकिन आजकल जब कम लोग आ रहे हैं तो बंदर डरते नहीं है उन पर हमला कर देते हैं। अकेले में यात्रा करना तो खतरे से खाली नहीं है। समिति के पदाधिकारियों ने वन विभाग को ज्ञापन भेजकर कार्यवाही की मांग की है। उनका कहना है कि जो बंदर मंदिर परिसर में रह रहे हैं उनको पकड़ कर अन्यत्र ले जाया जाए, ताकि लोगों को बंदरों के आतंक से निजात मिल सके। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in