talented-student-ankush-verma-honored
talented-student-ankush-verma-honored

प्रतिभाशाली छात्र अंकुश वर्मा को सम्मानित किया

हरिद्वार, 02 अप्रैल (हि.स.)। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के भेषज विज्ञान विभाग के छात्र अंकुश वर्मा ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूट टेस्ट (जीपीएटी) में आल इण्डिया लेवल पर 79 रैंक प्राप्त कर गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री ने अंकुश वर्मा को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. वीके सिंह ने अंकुश वर्मा को उनकी इस सफलता के लिए प्रोत्साहित किया तथा विश्वविद्यालय के अन्य छात्रों से उनसे प्रेरणा लेकर कार्य करने का आह्वान किया। भेषज विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सत्येन्द्र राजपूत ने कहा कि विभाग में अध्ययनरत विभिन्न छात्र अपनी प्रतिभा के दम पर अपनी प्रतिभा को सिद्ध करने की दिशा में अग्रसर है। अंकुश वर्मा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व अपने परिजनों को देते हुए कहा कि गुरुकुल कांगड़ी में वैज्ञानिक तथ्यों के साथ-साथ उन्हें वैदिक परम्परा के मिले ज्ञान के चलते वह इस उपलब्धि को हासिल कर पाए हैं। उनका लक्ष्य भेषज विज्ञान के क्षेत्र में नए शोध व अनुसंधान करना है, जिससे कि इससे मिलने वाले परिणामों से वह आने वाली युवा पीढ़ी को स्वास्थ्य के क्षेत्र में और अधिक कार्य करने के लिए अवसर उपलब्ध करा सकें। अंकुश वर्मा ने बताया कि एम. फार्मा देश की नामचीन संस्थाओं से करने का अवसर मिलेगा। जीपीएटी की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद स्काॅलरशिप भी मिलती है। फार्मेसी क्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षाओं में सबसे बड़ी परीक्षा मानी जाती है। इस अवसर पर उनके साथ गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय का भ्रमण करने पहुंचे जामिया मिलिया हमदर्द संस्थान के केशव कुमार, केएन मोदी संस्थान के सुमित उपाध्याय एवं एचआईएमटी संस्थान के अभिषेक जैन ने भेषज विज्ञान विभाग का भ्रमण किया तथा विभाग के शिक्षकों व विश्वविद्यालय के कुलपति व कुलसचिव से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद व मागदर्शन प्राप्त किया। सभी प्रतियोगी छात्रों को कुलपति व कुलसचिव ने पुष्प गुच्छ देकर प्रोत्साहित किया। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in