swami-chidanand-gave-the-message-of-plantation
swami-chidanand-gave-the-message-of-plantation

स्वामी चिदानंद ने दिया पौधरोपण का संदेश

ऋषिकेश, 05 जून (हि.स.)। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रुद्राक्ष का पौधा रोपित कर देशवासियों को पौधरोपण करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर सबको वृक्षारोपण करना चाहिए। उपहार स्वरूप पौधों को देना चाहिए और पौधों का संरक्षण करना चाहिए। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर जी की पुण्यतिथि पर परमार्थ गुरुकुल के ऋषिकुमारों और परमार्थ परिवार के सदस्यों ने भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी उनके अवतरण दिवस पर शुभकामनायें दीं। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि यह समय एक-एक पेड़ और जल की एक-एक बूंद को बचाने का है। हमें धरती और आने वाली पीढ़ियों के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर प्रयास करना होगा। जहां पर भी बंजर भूमि हैं वहां पर पौधे लगायें, गांवों और शहरों को हरा-भरा करें, घरों के आस-पास खाली पड़ी जमीनों को बाग-बगीचों में बदलें तो ही पृथ्वी पर जीवन की कल्पना साकार होगी। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in