summer-vacation-will-be-held-in-garhwal-university-from-17-may-to-12-june
summer-vacation-will-be-held-in-garhwal-university-from-17-may-to-12-june

17 मई से 12 जून तक गढवाल विवि में रहेगा ग्रीष्‍मकालीन अवकाश

-कोविड संक्रमण के मामलों को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने लिया निर्णय श्रीनगर, 09 मई (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के लगतार बढ़ते मामलों को देखते हुए गढ़वाल केंद्रीय विश्व विद्यालय प्रशासन ने ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। विश्व विद्यालय में 17 मई से 12 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगाा। इस दौरान विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों में पठन-पाठन कार्य स्थगित रहेंगे। 14 जून से ऑन लाइन कक्षाएं शुरू होंगी। गढ़वाल विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के मामलों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी को देखते हुए 15 मई तक विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों, प्रशासनिक भवन व उप कार्यालय देहरादून को बंद करने का निर्णय लिया था लेकिन अब प्रशासन ने 17 मई स 12 जून तक विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। गढवाल विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी आशुतोष बहुगुणा ने बताया कि कुलपति प्रो अन्नपूर्णा के अनुमोदन पर कुलसचिव की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। बहुगुणा ने बताया कि 14 जून से विश्वविद्यालय में ऑन लाइन कक्षाए शुरू होंगी। हिन्दुस्थान समाचार/राज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in