suggested-reading-and-reading-through-various-online-mediums
suggested-reading-and-reading-through-various-online-mediums

विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों से पठन-पाठन का दिया सुझाव

नई टिहरी, 27 मई (हि.स.)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्य चेतन नौटियाल ने जनपद के सभी प्रधानों, जिला पंचायत सदस्यों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पत्र प्रेषित कर कोविड 19 महामारी के कारण बंद विद्यालयों के चलते छात्रों व उनके अभिभावकों को ऑनलाइन माध्यमों से हो रहे पठन-पाठन से परिचित करने का सुझाव दिया है। साथ ही ऑनलाइन पठन-पाठन के विभिन्न माध्यमों की जानकारी पत्र के माध्यम से साझा की है। प्राचार्य ने अपने लिखे पत्र में जन प्रतिनिधियों से अपील की है कि वर्तमान में विभिन्न ऑनलाइन माध्यम शिक्षण के लिए बेहतरीन साधन हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में आम लोग अपने बच्चों के लिए उनका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। पत्र में ऑनलाइन साधनों के एक्सपर्ट के रूप में अध्यापकों के नंबर साझा करते हुये बताया कि इनसे संपर्क कर ऑनलाइन के माध्यमों को अपनाकर घर बैठे छात्र-छात्राएं बेहतर पठन-पाठन कर समय का सदुपयोग कर सकते हैं। पंचायत प्रतिनिधि इसमें अहम भूमिका निभा कर ऑनलाइन शिक्षा के अभिभावकों को प्रेरित करने का काम बखूबी कर सकते हैं। पत्र में बताया कि पठन-पाठन कोरोना काल में जारी रखने के लिए पीएम ई विद्या सरकार चलाती है। इसके माध्यम से छात्र लाभान्वित हो सकते हैं। टीवी चैनल स्वयं प्रभा डीटीएच, टाटा स्काई व डिस टीवी पर 34 चैनलों का समूह है। जिस पर क्लास वाईस पठन-पाठन किया जा सकता है। सरकार के पोर्टल दीक्षा के माध्यम से ई-बुक व ई-कंटेंट को प्राप्त कर पठन-पाठन जारी रखा जा सकता है। इस पर 10 से 12 तक की पुस्तकें उपलब्ध हैं। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in