sufferers-get-proper-treatment-upadhyay
sufferers-get-proper-treatment-upadhyay

गर्भवतियों को मिले समुचित इलाज:उपाध्याय

नई टिहरी, 19 मई (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने गम्भीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों व गर्भवती महिलाओं के इलाज को लेकर चिंता जाहिर की है। सीएम तीरथ को पत्र लिखकर राज्य में इलाज की व्यवस्था करने की मांग की है। उपाध्याय ने सीएम को ई-मेल पर भेजे पत्रों के जबाब न आने पर कहा कि सीएम मेल को काई देखता भी है कि नहीं। जबकि इस दौर में ई-मेल संवाद की सबसे कारगर विधा है। किशोर ने सीएम को लिखे पत्र में अवगत कराया है कि अस्पतालों में बिना निगेटिव रिपोर्ट के डाक्टर मरीजों को हाथ लगाने को राजी नहीं हैं। जबकि रिपोर्ट एक-एक सप्ताह में आ रही है। जिससे कैंसर व किडनी जैसी गंभीर बीमारियों से जुझ रहे मरीजों व गर्भवती महिलाओं को इलाज में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। राज्य में स्वास्थ्य सेवायें वेटिंलेटर पर चले जाने का आरोप लगाते हुये उपाध्याय ने कहा कि गंभीर बीमार के मरीज बेवजह काल का ग्रास बन रहे हैं। 2017 से स्वास्थ्य महकमें की जिम्मेदारी सीएम के पास है। इसके बाद भी स्वास्थ्य सेवायें बदहाल हैं। गंभीर मरीज को पहले चण्डीगढ़, दिल्ली व मुम्बई इलाज को जाते थे, आवाजाही न होने से उन्हें भी इलाज नहीं मिल पा रहा है। प्रदेश में इन मरीजों की ओर कोई ध्यान देने वाला नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in