stones-on-police-and-administration-team-reached-to-remove-encroachment-many-injured
stones-on-police-and-administration-team-reached-to-remove-encroachment-many-injured

अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस व प्रशासन की टीम पर पथराव, कई चोटिल

गोपेश्वर, 27 मई (हि.स.)। चमोली जिले के पोखरी नगर क्षेत्र में गुरुवार को गोदीबैंड के पास हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए उपजिलाधिकारी के आदेश पर पहुंची टीम पर स्थानीय ग्रामीणों ने पथराव कर दिया, जिसमें पुलिस तथा प्रशासन के कुछ लोग चोटिल हो गये हैं। घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। प्रशासन ने मामले में कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। नगर पंचायत पोखरी के अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर के अनुसार देवस्थान ग्रामीण मोहल्ले के गोदीबैंड पर लंबे समय से सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किये जाने की शिकायतें मिल रही थी। तहसील प्रशासन की ओर से पूर्व में भी हिदायत देते हुए यहां कच्चे निर्माण हटाये गये थे, लेकिन बुधवार की रात मौके पर कुछ अतिक्रमणकारियों की ओर से स्थाई निर्माण शुरू कर दिया गया था। मामले की सूचना मिलने पर एसडीएम वैभव गुप्ता ने नगर पंचायत, राजस्व विभाग और पुलिस की टीम का गठन कर अतिक्रमण हटाने के आदेश दिये। आदेश के अनुपालन में गुरुवार को टीम मौके पर अतिक्रमण हटाने पहुंची। इस दौरान दो निर्माण ध्वस्त करने के बाद जब तीसरा निर्माण ध्वस्त किया जा रहा था तो नखोलियांणा गांव से बड़ी संख्या में महिला और पुरुषों ने पहुंचकर टीम पर पथराव शुरू कर दिया। इससे पुलिस तथा प्रशासन के लोग चोटिल हो गये। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि मौके पर 15 से अधिक अवैध निर्माण किये गये हैं। पोखरी उपजिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने बताया कि पोखरी में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर ग्रामीणों की ओर से किये गये पथराव की जानकारी मिली है। जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस फोर्स के साथ नायब तहसीलदार को मौके पर भेजा गया है। मामले में पथराव और मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in