state39s-development-will-be-in-accordance-with-public-sentiment-chief-minister
state39s-development-will-be-in-accordance-with-public-sentiment-chief-minister

जनभावना के अनुरूप होगा राज्य का विकासः मुख्यमंत्री

ऋषिकेश, 06 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश का विकास जनभावना के अनुरूप होगा। समाज के अंतिम व्यक्ति की चौखट तक विकास की रोशनी पहुंचाई जाएगी। उन्होंने यह विचार भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस एवं विधानसभा अध्यक्ष के रूप में प्रेमचंद अग्रवाल के चार साल पूर्ण होने पर रायवाला के पाम्स रिसोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल, सांसद एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री बंसीधर भगत मौजूद रहे। महिलाओं ने पहाड़ी पारंपरिक वेशभूषा में पुष्पा वर्षा कर अतिथियों का स्वागत किया। जोनसार से पहुंचे कलाकारों ने ढोल नगाड़ों की थाप पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। कार्यक्रम में 10 हजार से अधिक लोग ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के मौजूद रहे। मुख्य अतिथियों को कार्यकर्ता बाइक रैली के माध्यम से कार्यक्रम स्थल तक ले गए। विधानसभा अध्यक्ष ने मंचासीन सभी अतिथियों को भराड़ीसैंण विधानसभा भवन का प्रतीक चिह्न भेंट कर सभी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सभी ने विधानसभा अध्यक्ष के रूप में चार साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर अग्रवाल को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं एवं मांगो को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र सौंपा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। प्रदेश प्रभारी गौतम ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित जनउपयोगी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी की रीढ़ है । हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in