ssp-made-changes-in-the-working-area-of-17-sub-inspectors
ssp-made-changes-in-the-working-area-of-17-sub-inspectors

एसएसपी ने 17 उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव

देहरादून, 14 जून (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने जनपद के 17 उपनिरीक्षकों के स्थानांतरण किया है। जारी स्थान्तरण आदेश में उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी मयूर विहार, थाना रायपुर से कोतवाली पटेल नगर और उपनिरीक्षक पंकज कुमार, चौकी प्रभारी एम्स से कोतवाली नगर भेजे गए हैं। वहीं, उप निरीक्षक शिवराम, चौकी प्रभारी बिधौली से चौकी प्रभारी एम्स और उप निरीक्षक दिनेश कुमार, कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी नालापानी, डालनवाला,उप निरीक्षक रामनरेश शर्मा वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना रायवाला से चौकी प्रभारी श्यामपुर, ऋषिकेश में तैनाती की गई। जबकि उप निरीक्षक कुलदीप पंत, वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना सहसपुर से कोतवाली नगर, उप निरीक्षक प्रदीप रावत, चौकी प्रभारी नालापानी, डालनवाला से चौकी प्रभारी झाझरा, थाना प्रेम नगर और उप निरीक्षक किशन देवरानी, चौकी प्रभारी सभावाला, थाना सहसपुर से चौकी प्रभारी मालदेवता, थाना रायपुर भेजा गया है। इसी तरह उप निरीक्षक शांति प्रसाद चमोली, चौकी प्रभारी श्यामपुर, कोतवाली ऋषिकेश से एसओजी देहात, देहरादून और उप निरीक्षक जयवीर सिंह, थाना नेहरू कॉलोनी से चौकी प्रभारी मयूर विहार, थाना रायपुर की जिम्मेदारी मिली है। उप निरीक्षक दर्शन प्रसाद काला, चौकी प्रभारी झाझरा, थाना प्रेमनगर से कोतवाली विकासनगर और उपनिरीक्षक कविंद्र राणा, थाना कालसी से चौकी प्रभारी सभावाला, थाना सहसपुर,उप निरीक्षक खुशाल सिंह रावत, थाना नेहरू कॉलोनी से थाना कालसी,उपनिरीक्षक दीपक गैरोला, कोतवाली नगर से थाना सहसपुर, उपनिरीक्षक जैनेंद्र सिंह राणा, पुलिस लाइन देहरादून से थाना नेहरू कॉलोनी,उप निरीक्षक राकेश सिंह पवार, थाना डोईवाला से थाना रायवाला ,महिला उपनिरीक्षक किरण डोभाल, कोतवाली पटेल नगर से थाना नेहरू कॉलोनी तैनाती मिली है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in