ssb-guerrilla-organization-demanded-employment
ssb-guerrilla-organization-demanded-employment

एसएसबी गुरिल्ला संगठन ने की रोजगार की मांग

रुद्रप्रयाग, 24 फरवरी (हि.स.)। विभिन्न विभागों में रोजगार एवं पेंशन देने की मांग को लेकर एसएसबी स्वयं सेवक कल्याण समिति के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से मुलाकात कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की। इस संबंध में डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा। जिला कार्यालय में डीएम से मिले एसएसबी गुरिल्ला संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि नौकरी, पेंशन व मृतक आश्रितों को रोजगार को लेकर लंबे समय गुरिल्ला आंदोलनरत हैं, लेकिन केन्द्र व राज्य सरकार के आश्वासन के सिवाय अभी तक उन्हें कुछ नहीं मिला है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि कई गुरिल्ला रोजगार की आस में बूढे़ हो चुके हैं। पूर्व में सरकारों की ओर से कई विभागों में गुरिल्लाओं को नौकरी देने के लिए शासनादेश भी जारी किया गया, लेकिन गुरिल्लाओं को कुछ नहीं मिला। उन्होंने डीएम से आपदा प्रबंधन, होमगार्ड, कैंपा योजना, लोनिवि मेट व बेलदार के पदों पर रोजगार देने की मांग की है, जिससे गुरिल्ला भी अपने बच्चों का भरण पोषण सही तरीके से कर सकें। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों में गुरिल्लाओं के लिए नौकरी के लिए कोई ठोस नीति तैयार नहीं होती है तो उन्हें चरणबद्ध तरीके से आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। प्रतिनिधिमंडल में संगठन के मंडलीय प्रभारी लक्ष्मण सिंह रावत, जिलाध्यक्ष सुनीत चौधरी, आनंद सिंह नेगी, दाताराम भटट, उमेद लाल, गुमान लाल, कुशल पंवार आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in