speaker-of-the-assembly-launched-the-sanitization
speaker-of-the-assembly-launched-the-sanitization

विधानसभा अध्यक्ष ने सेनेटाइजेशन का शुभारंभ किया

ऋषिकेश, 23 जून (हि.स.)। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बुधवार को वीरभद्र के कृष्णा नगर कॉलोनी से सेनेटाइजेशन का शुभारंभ किया। इसके लिए अग्रवाल ने विधायक निधि से ट्रैक्टर ट्राली टैंकर गढ़ सेवा संस्थान को भेंट किया है। जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर वीरभद्र मंडल से सेनेटाइजेशन की शुरुआत की गई। अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। विधानसभा क्षेत्र में संक्रमण के प्रभाव को समाप्त करने के लिए सेनेटाइजेशन किया जा रहा है गढ़ सेवा संस्थान हर घर को सेनिटाइज करेगा। इस अवसर पर अग्रवाल ने स्थानीय लोगों को मास्क एवं सेनेटाइजर भी वितरित किए इस मौके पर। गढ़ सेवा संस्थान के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी, रविंद्र राणा, मनोज ध्यानी, अरुण बडोनी, गोपाल सती, राजवीर रावत, भगवती प्रसाद रतूड़ी, दिनेश पायल, सुमित पवार ,मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, रमेश चंद शर्मा, तिलकराज, ताजेंद्र नेगी आदि सहित अनेक उपस्थित रहे । हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in