speaker-of-the-assembly-gave-eight-air-coolers-to-the-state-hospital
speaker-of-the-assembly-gave-eight-air-coolers-to-the-state-hospital

विधानसभा अध्यक्ष ने आठ एयर कूलर राजकीय चिकित्सालय को दिए

ऋषिकेश, 12 जून (हि.स.)। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कोरोना की विकट परिस्थितियों एवं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए विधायक निधि से आठ एयर कूलर एसपीएस राजकीय चिकित्सालय, ऋषिकेश को सौंपे हैं। अग्रवाल ने इस मौके पर अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों को मास्क एवं सेनेटाइजर भी वितरित किए। विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में स्वास्थ्य उपकरणों के अभाव की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने दी थी। उन्होंने उन्होंने आठ एयर कूलर एवं एंबुलेंस की मांग की थी। जल्द ही एंबुलेंस भी अस्पताल को उपलब्ध कराई जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि एम्स ऋषिकेश के लिए भी दो एंबुलेंस एवं टीन शेड निर्माण की घोषणा की गई थी। टीन शेड का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होने वाला है। इस अवसर पर राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बिजयेश भारद्वाज, हीरा बल्लभ नौडियाल, नगर निगम पार्षद शिव कुमार गौतम, नितिन सक्सेना, अजय गुप्ता, जयंत शर्मा, मुकेश ग्रोवर, ऋषि राजपूत, संजीव पाल, राजू दिवाकर, दुर्गेश राठौर, अंकित चौहान, तिलोक परमार, सचिन अग्रवाल, विनोद भट्ट, मनोज जैन, प्रभाकर शर्मा, नगर निगम पार्षद रीना शर्मा, राकेश चंद्रा, अभिषेक भट्ट आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in