shripanch-nirmohi-ani-akhara-will-adopt-orphan-children
shripanch-nirmohi-ani-akhara-will-adopt-orphan-children

अनाथ बच्चों को गोद लेगा श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़ा

हरिद्वार, 29 मई (हि.स.)। श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों को गोद लेने की घोषणा की है। महाराज ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। प्रत्येक व्यक्ति बच्चों में अपना भविष्य देखता है। वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर में भारत भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। लाखों लोग की मौत इस जानलेवा बीमारी के कारण हुई है। दुर्भाग्यवश बीमारी की चपेट मे आकर माता -पिता दोनों की मृत्यु हो जाने से बड़ी संख्या में बच्चे बेसहारा व अनाथ हो गए हैं। इसको देखते हुए श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े ने बेसहारा हो चुके बच्चों को सहारा देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि अखाड़े के संरक्षण में आने वाले बच्चों के पालन-पोषण व शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी अखाड़ा उठाएगा। बच्चों को उचित शिक्षा देकर उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनाया जाएगा। यदि कोई बच्चा संत बनना चाहेगा तो शिष्य बनाकर धर्म व शास्त्रों की शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने संत समाज व सामाजिक संस्थाओं से भी अपील करते हुए कहा कि गरीब बेसहारा को सहारा देना सबसे पुण्य व धर्म कार्य है। इसलिए सभी को बेसहारा बच्चों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in