shri-panchayati-arena-niranjani-akhara-announced-the-end-of-kumbh-kadi-pakode-will-be-organized-on-april-17
shri-panchayati-arena-niranjani-akhara-announced-the-end-of-kumbh-kadi-pakode-will-be-organized-on-april-17

श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी अखाड़े ने कुंभ समाप्ति की घोषणा की,17 अप्रैल को होगा कढ़ी पकोड़े का आयोजन

ऋषिकेश, 15 अप्रैल (हि.स.)। श्री पंचायती अखाड़ा व श्री निरंजनी अखाड़े ने देशभर में तेजी के साथ खेल रहे कोरोनावायरस के चलते कुंभ के दौरान काफी संख्या में मिले संतो के कोरोना संक्रमितो की संख्या को देखते हुए गुरुवार की शाम को कुंभ समाप्ति की घोषणा करते हुए अपनी कंठी माला लेकर अपने गंतव्य की ओर लौट जाने का आह्वान किया है। यह घोषणा अखाड़े के सचिव और अखाड़े के कुंभ प्रभारी महंत रवींद्र पुरी महाराज ने करते हुए कहा कि देश भर में फैल रहे कोरोनावायरस को देखते हुए हरिद्वार में भी बड़ी संख्या में संतों में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं जिसे देखते हुए अखाड़ों के पंच परमेश्वर ने यह निर्णय लिया है। षड्दर्शन दर्शन साधु समाज अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति के उत्तराखंड अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़े के महंत बाबा भूपेंद्र जी ने बताया कि पंच परमेश्वर द्वारा आज कुंभ समाप्ति की घोषणा किए जाने केेेे बाद 17 अप्रैल को अखाड़े़े में स्थापित धर्म ध्वजा की विधि विधान के साथ तनियांं ढीली की जाएगी । तत्पश्चात अखाड़ेे में कढ़ी पकोड का आयोजन किया जाएगा जिसके बाद अखाड़े में आए सभी संत अपने-अपनेे गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो जाएंगे उन्होंनेेे यह भी कि 27 अप्रैल को होन वाले समाप्ति क दौरान गंगा स्नान मैं जो संत बैरागी अखाड़ा स्नान करना चाहेंगे वह एकल रूप से स्नान करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in