shreika-nagnath-lal-sanga-demanded-to-be-declared-as-heritage
shreika-nagnath-lal-sanga-demanded-to-be-declared-as-heritage

श्राइका नागनाथ, लाल सांगा को हैरिटेज घोषित करने की मांग

गोपेश्वर, 19 अप्रैल (हि.स.)। चमोली जिले के पीपलकोटी स्थित आगाज फैडरेशन ने विधायक महेंद्र भट्ट से राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ और लाल सांगा पुल चमोली को हैरिटेज क्षेत्र घोषित कर संरक्षित करने की मांग की है। फैडरेशन के अध्यक्ष जेपी मैठाणी ने बताया कि डेढ सौ वर्ष पूर्व चमोली में निर्मित लाल सांगा पुल के वर्तमान तक अवशेष शेष हैं। वहीं सौ वर्ष पुराने नागनाथ इंटर कालेज के भवन भी मौजूद हैं। यदि सरकार की ओर से इन वर्षों पुरानी धरोहरों को संरक्षित करते हुए हैरिटेज क्षेत्र बढाया जाता है। तो क्षेत्र में पर्यटन व्यवसाय को बढावा मिलेगा वहीं इससे स्थानीय लोगों के लिये रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि भी हो सकेगी। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in