shanti-das-learning-the-karate-in-corona-era-children
shanti-das-learning-the-karate-in-corona-era-children

शौकीन दास कोरोना काल में बच्चों को सीखा रहे कराटे

नई टिहरी, 24 मई (हि.स.)। कोरोना काल के बीच डोमसी गांव के बच्चे आत्म रक्षा के लिए कराटे के गुर सीखने के साथ ही इम्युनिटी को मजबूत करने के लिए प्राणायाम और अनुलोम-विलोम को अपना रहे हैं। गांव के बच्चों को यह सब सीखा रहे हैं कराटे कोच शौकीन दास। विकास खण्ड जौनपुर के अन्तर्गत पट्टी दसजूला के गांव डोमसी के रहने वाले शौकीन दास देहरादून में कराटे कोच हैं, लेकिन लाकडाउन के चलते इन दिनों गांव में है। शौकीन दास गांव में खाली समय का सदुपयोग बच्चों को कराटे सिखाने में बिता रहे हैं। रोज सुबह और शाम को गांव के दर्जनभर बच्चों को कराटे की ट्रेनिंग देकर आत्म रक्षा के लिए विभिन्न प्रकार के गुर सिखाने का काम कर रहे हैं। वे बच्चों को बता रहे हैं, कि आत्मरक्षा के लिए कराटे अहम विद्या है। जिसे अपनाकर शरीर को फीट रखने के साथ ही आत्मविश्वास को मजबूत किया जाता है। सुबह के वक्त बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य व इम्युनिटी बढ़ाने के लिए योग विद्या के तहत अनुलोम-विलोम व प्राणायाम का अभ्यास भी बच्चों को तत्परता से करवा रहे हैं। शौकीद दास की इस पहल से गांव के बच्चों में खासा उत्साह बना हुआ है। इस दौरान शौकीन दास कोरोना महामारी से बचाव व कोविड गाइड लाइन की जानकारी बच्चों को देना नहीं भूलते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in